Rajasthan ka Master: बुधवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर में आयोग के सदस्य रामूराम रायका की अध्यक्षता में आयोजित प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय के पदों हेतु वर्ष 2013-14 से 2017-18 की रिव्यू डीपीसी हुई।
इस रिव्यू डीसीपी में जहां 192 कार्मिकों का चयन किया गया, वहीं वर्ष 2018-19 और 2019-20 हेतु नियमित डीपीसी में भी कुल 424 कार्मिकों का चयन किया गया।
Post a Comment