Rajasthan Ka Master: बीकानेर शिक्षा निदेशालय की ओर से अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अफवाह जोरों पर चल रही है। इस अफवाह के बाद बेरोजगार युवाओं में गहरा रोष व्याप्त है।
बताया जा रहा है कि अध्यापक भर्ती 2018 के सभी चयनित 9322 को ज्वाइनिंग नहीं दी जाएगी, क्योंकि अभी तक इसको लेकर सरकार ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। और सरकार द्वारा साफ नहीं होने तक ज्वाइनिंग का सवाल ही नहीं उठता।
बीकानेर निदेशालय के सूत्रों का दावा है कि इस भर्ती को लेकर सरकार गंभीर नहीं है और काउंसलिंग के बाद भी ज्वाइनिंग की कोई राह दिखाई नहीं दे रही है। मामले को लेकर शिक्षा विभाग और निदेशालय के बीच पत्राचार होने की भी सूचना मिली है।
इस प्रकरण को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के संयोजक उपेन यादव ने कहा है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं, लेकिन यदि ऐसा वास्वत में हुआ तो बीकानेर निदेशालय पर इतने लोग होंगे कि पैर रखने की जगह नहीं होगी, हजारों की संख्या में युवा घेराव करेंगे।
Post a Comment