Rajastha ka Master: मध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने एक आदेश जारी कर कहा है कि कक्षा एक से पांच से जहां 30 बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा था, उनमें अब 60 बच्चों को और जहां कक्षा 6 से 8 तक 35 सीटों की जगह अब 70 सीटों पर प्रवेश दिया जा सकेगा।
शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि 14 अप्रेल 2019 से शुरू ब्लॉक स्तरीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में यह सीटें शिक्षा विभाग के कार्मिकों के लिए उपलब्ध सीटों से अतिरिक्त होंगी।
इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि ब्लॉक स्तर पर अब तक जहां पर कक्षा कक्ष उपलब्ध नहीं हैं, वहां पर विद्यालयों में अध्ययन सुचारू रखने के लिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की कक्षाओं को दो पारियों में संचालित किये जारी की अनुमति दी गई है।
साथ ही कहा गया है कि जहां पर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित किया जा सकता है तो तृतीय कक्षा वर्ग संचालन के प्रस्ताव संबंधित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से भेजे जावें, जिसमें कुल प्राप्त आवेदनों, उपलब्ध कक्षा कक्षों एव संचालन के प्रस्ताव का पूर्ण उल्लेख हो।
Post a Comment