Rajasthan Ka Master: वैश्विक महामारी कोविड—19 से उत्पन्न विशेष परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम स्कूल के मैनेजमेंट ने अभिभावकों को राहत देने का फैसला किया है।
क्योंकि लोक डाउन के चलते समाज में कई वर्गों के सामने आर्थिक संकट पैदा हुआ है, अत: विद्याश्रम स्कूल के मैनेजमेंट ने विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अभिभवकों को राहत देने के लिए शिक्षण शुल्क के अलावा सभी अन्य तरह के शुल्क फिलहाल अप्रेल 2020 से सितंबर 2020 तक के लिए माफ करने का फैसला लिया है।
स्कूल की ओर जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोविड महामारी से उत्पन्न आर्थिक गतिरोध को ध्यान में रखते हुए लिया गया यह फैसला करीब 5200 अभिभवकों को राहत प्रदान करेगा।
उल्लेखनीय है कि ओनलाइन माध्यमों के द्वारा शिक्षा के कार्य को निरंतर जारी रखा गया है तािा स्कूल के द्वारा शिक्षण तथा शिक्षणेत्तर गतिविधियों में कोई रुकावट नहीं आने दी गई है, जिसकी स्कूल के अभिभावकों ने भी समम पर अनुशंषा की है।
Post a Comment