Rajasthan ka Master: सीकर रोड स्थित ढेहर का बालाजी SVM स्कूल में हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान और svm के अभिभावकों के द्वारा कोविड 19 के कारण स्कूल फीस माफ करवाने के लिए अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ नारे बाजी की।
अभिभावकों ने फीस माफी और ऑनलाइन क्लासेज सभी बच्चो के लिए चालू करने के लिए आंदोलन करने की घोषणा की।
बताया कि कोविड़ 19 के कारण सभी काम धंधे अभी सुचारू रूप से नहीं चलने के कारण आर्थिक मंदी छा रही है वह समय पर फीस नहीं भर पा रहे ।
इसी को देखते हुए सभी अभिभावकों द्वारा स्कूल प्रबंधक से मांग पत्र देकर मांग की इस समय फीस माफ की जाए इस मांग को लेकर अभिभावकों के द्वारा स्कूल को फीस माफ़ के लिए रिक्वेस्ट व जिन अभिभावक ने फीस नहीं दी उन्हें भी ऑनलाइन क्लास दी जाय यह मांग की है।
स्कूल वाले भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहे हैं। जिनकी फीस आ गई है, उनको ही ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही है।अभिभावकों ने इस बात का घोर विरोध किया है।
Post a Comment