Rajasthan ka Master: जेईई में 9.53 और नीट में 15.97 लाख देंगे परीक्षा
जेईई और नीट परीक्षा 2020 में करीब 25.50 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में बैठने जा रहे हैं। इस परीक्षा को लेकर जहां राजस्थान सरकार विरोध में है, इसके चलते राज्य होने वाली दो बड़ी भर्तियां पटवारी और कांस्टेबल भर्ती को लेकर भी असमंजश की स्थिति पैदा हो गई है।
खास बात यह है कि इन परीक्षाओं में जेईई और नीट से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस बार जेईई-मुख्य परीक्षा के लिए 9.53 लाख विद्यार्थियों ने और नीट के लिए 15.97 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए 13 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं। दूसरी ओर पुलिस मुख्यालय की ओर से आयोजित होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए सर्वाधिक 17 लाख अभ्यर्थी बैठने जा रहे हैं।
राजस्थान की सरकार जेईई और नीट को लेकर अपनाए जा रहे रुख को देखते हुए लगने लगा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांस्टेबल और पटवारी भर्ती परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को और भी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
Post a Comment